पूरे देश में गहराती बिजली गुल्ल की संकट, और लगातार बढ़ती गर्मी की लहर

देश भर में बिजली की कमी से हाहाकार मची है, ऐसे में हमारे झंझारपुर में भी इसकी कमी धीरे-धीरे गहराती जा रही है।
मंगलवार को बिजली की मांग 201.06 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी। यह आंकड़ा पिछले साल के 200.53 गीगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
अब तक देश में बिजली की कुल कमी 62.3 करोड़ यूनिट तक पहुंच चुकी है। यह आंकड़ा मार्च में कुल बिजली की कमी से अधिक है।
विभाग से पूछे जाने पर इस संकट की वजह में कोयले की कमी बताई जा रही है क्यूंकि अब भी देश में कोयले से 70 प्रतिशत बिजली का उत्पादन होता है।
आने वाले दिनों में भारत के बिजली क्षेत्र के संकट और भी बदतर होने की संभावना है क्योंकि गर्मी के बीच रिकॉर्ड, उच्च बिजली की मांग ने पहले से ही कम कोयले की सूची से जूझ रहे थर्मल पावर प्लांटों पर दबाव बढ़ा दिया है।
केंद्र सरकार ने कोयला गाड़ियों की तेज आवाजाही की अनुमति देने के लिए कई यात्री ट्रेन सेवाओं को भी रद्द करने का भी फैसला किया है।
इस बढ़ती भीषण गर्मी ने भी पिछले कई रिकॉर्ड तोड़े हैं ऐसे में बिजली ही एक सहारा थी अब उनमें आने लगी कमी। बता दें, की देश के कई हिस्सों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के भी पार जा चुकी है।